
✍️विक्की पारधी
आमला। आमला नगर में चोरों ने बीती रात दो अलग-अलग सुरक्षित इलाकों — रेलवे कॉलोनी और वायुसेना क्षेत्र — में धावा बोलकर एक के बाद एक घरों के ताले तोड़ डाले। शुक्रवार रात चोरों ने कुल 9 मकानों को निशाना बनाया और नकदी व जेवरात सहित कीमती सामान चोरी कर लिया।
शनिवार सुबह जब कॉलोनीवासियों ने टूटे ताले और बिखरा हुआ सामान देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया।
रेलवे कॉलोनी में पांच घरों में सेंध

जानकारी के मुताबिक, रेलवे कॉलोनी के कई कर्मचारी ड्यूटी पर थे और कुछ परिवार त्योहार मनाने अपने गांव गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया।
लोको पायलट मोहम्मद आमिर के घर से 55 हजार नकद, 15 तोले चांदी, 8 हजार की घड़ी और चांदी की चेन चोरी हुई।
वहीं ट्रेकमैन रुपेश रहड़वे के मकान से 300 ग्राम चांदी की पायल और 15 हजार रुपए नकद चोरी किए गए।
इसके अलावा मनीष झा, नितिन, और महेंद्र यादव के घरों में भी सेंधमारी की गई, हालांकि चोरी गए सामान की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी राजेश सातनकर, एसआई अमित पंवार, मूलचंद यादव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट आबिद अंसारी, डॉग मास्टर विवेक गाड़गे, आरक्षक पवन ऐनिया और एएसआई गंभीर सिंह रघुवंशी ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पांच घरों से फिंगरप्रिंट के नमूने लिए गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग ने हाल ही में इन क्वार्टर्स का आवंटन किया था, लेकिन कॉलोनी में न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही कोई सुरक्षा व्यवस्था। विभाग की इस लापरवाही पर कॉलोनीवासी नाराज़ हैं।
प्रतिबंधित वायुसेना क्षेत्र में भी चोरों की सेंध

इधर, वायुसेना स्थल के रिहायशी क्षेत्र में भी चोरों ने चार घरों के ताले तोड़ दिए। यहां से भी नकदी, जेवर और कीमती सामान चोरी हुआ है।
हालांकि चोरी की सटीक मात्रा का पता अभी नहीं चल सका है, क्योंकि घरों के मालिक त्योहार के कारण शहर से बाहर हैं।
शहर में चर्चा है कि वायुसेना जैसे प्रतिबंधित और सुरक्षित क्षेत्र में चोरी होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि अगर चोर इतनी आसानी से अंदर घुस सकते हैं, तो भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना उनके लिए मुश्किल नहीं होगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि रेलवे कॉलोनी और एयरफोर्स क्षेत्र दोनों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। दोनों स्थानों से साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है।

