सराफा मार्केट में करंट लगने से लाइनमैन गंभीर रूप से घायल, बैतूल रेफर

✍️ विक्की पारधी


आमला। आमला नगर के सराफा मार्केट में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बिजली विभाग के लाइनमैन कुंवरलाल भुमरकर बिजली के पोल पर कार्य कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें करंट लग गया। हादसे में वे गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के बाद मौके पर मौजूद साथियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल आमला पहुँचाया। ड्यूटी पर तैनात डॉ. जयंत ने बताया कि लाइनमैन को करंट लगने से दोनों हाथ और छाती का हिस्सा झुलस गया है। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं। हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी बल्लू करोले और संजय अग्रवाल ने बताया कि लाइनमैन भुमरकर सराफा मार्केट क्षेत्र में बिजली खराबी सुधारने के लिए पोल पर चढ़े थे, तभी यह हादसा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के एई विलास ऊईके व अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुँचे और घायल लाइनमैन का हालचाल जाना। इसके बाद वे उन्हें बैतूल जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए।

इस बीच, आमला सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान लाइनमैन दर्द से तड़पते नज़र आए। घटना स्थल पर बिजली पोल पर लाइनमैन का टॉर्च और गमछा अब भी लटका हुआ है, जो हादसे की भयावहता बयान कर रहा है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें