क्या ये तीन इस्तीफे महज संयोग हैं, या किसी बड़े खुलासे का ट्रेलर?
महादेव बेटिंग ऐप कांड PMO से प्रसार भारती तक हड़कंप, तीन बड़े इस्तीफे और टीवी चैनलों का सन्नाटा? ✍️ प्रेरणा गौतम पिछले 72 घंटों में तीन हाई-प्रोफाइल इस्तीफों ने देश की सियासत और मीडिया में भूचाल ला दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर लॉ कमीशन और प्रसार भारती तक एक साथ तीन बड़े नाम अचानक पद छोड़कर चले गए। सोशल मीडिया पर दावा है कि इन सबकी जड़ 50,000 करोड़ रुपए के कथित महादेव बेटिंग ऐप घोटाले से जुड़ी है। दुबई से चलने वाला 50,000 करोड़ का बेटिंग एम्पायर महादेव








