रीवा के विकास को मिलेगा नया आयाम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को रीवा से 72 सीटर हवाई सेवा का करेंगे वर्चुअली शुभारंभ

रीवा के विकास को मिलेगा नया आयाम

भोपाल | 9 नवम्बर, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 नवम्बर को रीवा से नई दिल्ली के लिए 72 सीटर हवाई सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। विन्ध्यवासियों के लिए अब 72 सीटर हवाई जहाज से सीधे नई दिल्ली जाने-आने की सुविधा शुरू हो जाएगी। रीवा से शीघ्र ही इंदौर के लिए भी 72 सीटर हवाई सेवा प्रारंभ होने वाली है।

उद्घाटन समारोह रीवा एयरपोर्ट पर प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए हवाई पट्टी में उपलब्ध 65 एकड़ भूमि के साथ 258 एकड़ अतिरिक्त भूमि का अर्जन किया गया। भारतीय विमानपतन प्राधिकरण ने इसका निर्माण कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2024 को वर्चुअल माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसी दिन से रीवा से जबलपुर, भोपाल, खजुराहो और सिंगरौली के लिए एयर टैक्सी एवं 17 सीटर हवाई जहाज की सुविधा शुरू हुई।

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से 28 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट पर 72 सीटर हवाई जहाज के उतरने और उड़ान भरने की सफल टेस्टिंग हुई, जिसके बाद एयर एलायंस द्वारा इस विमान सेवा के संचालन का मार्ग प्रशस्त हुआ।

विन्ध्य क्षेत्र के लिए 10 नवम्बर का दिन ऐतिहासिक साबित होगा। नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाने से क्षेत्र में शिक्षा, कला, संस्कृति, उद्योग, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास होगा। विन्ध्य क्षेत्र में स्थित जलप्रपातों, भव्य मंदिरों, नेशनल पार्कों और अन्य पर्यटन स्थलों तक बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक इस हवाई सेवा का लाभ लेकर पहुंच सकेंगे।

रीवा भविष्य में उत्तर-मध्य भारत का एक महत्वपूर्ण हवाई सेवा केन्द्र बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें