आमला पुलिस ने अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई
✍️ विक्की पारधी

आमला (बैतूल)। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र कुमार जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी तथा एसडीओपी मुलताई एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आमला राजेश सातनकर के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की।
अवैध शराब जब्त
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस स्टैंड आमला पर दबिश दी, जहां अनिल पिता चिंधु चौकीकर निवासी आमला को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक की कुप्पी में 5 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ धारा 34(ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सट्टा पर्ची लिखते व्यक्ति पर कार्रवाई
लक्ष्मण नगर आमला में पुलिस ने दबिश देकर राजेश पिता गोपीचंद मालवीय निवासी लक्ष्मण नगर आमला को सट्टा पर्ची लिखते पकड़ा। आरोपी के पास से 2470 रुपये नगद, सट्टा पर्ची और एक लीड पेन जब्त किया गया। उसके खिलाफ धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
लापरवाह चालक ने मारी दीवार में टक्कर

थाना आमला में फरियादी बालकराम पिता हृदय यादव निवासी डोडावानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि चंदन पिता लब्बू गाठे निवासी डोडावानी ने अपनी कार (एमपी 06 सीए 7520) तेजी और लापरवाही से चलाकर उसके घर की दीवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज व मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 281, 296(बी), 115(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
रोड एक्सीडेंट में महिला की मौत
इसी प्रकार थाना आमला में फरियादी देवीराम पिता निरंजन निवासी शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लोकेश निवासी रेंगाढाना थाना बोरदेही ने बिना नंबर की पल्सर बाइक लापरवाही से चलाकर रतेडा रोड पर सड़क पार कर रही महिला प्रमिला पति रामप्रसाद प्रजापति निवासी आमला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस टीम की भूमिका
उपरोक्त कार्रवाइयों में थाना प्रभारी राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक बलराम यादव, सउनि राममोहन यादव और आरक्षक 656 जितेंद्र पवार की सराहनीय भूमिका रही।

