आमला रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने बचाई यात्री की जान

चलती सुपरफास्ट ट्रेन में आया हार्ट अटैक, ट्रेन को रोककर अस्पताल पहुँचाया

✍️ विक्की पारधी

आमला। आमला रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री की जान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तत्परता से बचाई गई। घटना दोपहर करीब 4:15 बजे की है, जब मंडल नियंत्रण सुरक्षा कक्ष नागपुर से सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 06510 दानापुर–बैंगलुरू सुपरफास्ट के B-09 कोच में यात्रा कर रहे एक यात्री को हार्ट अटैक आया है।

इस ट्रेन का आमला स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था, लेकिन आपात स्थिति को देखते हुए ट्रेन को तत्काल रोका गया।

सूचना मिलते ही एएसआई डी.एल. कोकडिया, हेडकांस्टेबल वाई.एस. चन्देल और सीटी पी.के. यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोच को अटेंड किया। वहाँ टीसी विजय वर्मा (मुख्यालय नागपुर) ने बताया कि पीड़ित यात्री का नाम बीनू पांडेय (उम्र 30 वर्ष, निवासी डोड्डा बनासवाड़ी, जिला बेंगलुरु, कर्नाटक) है। वह पीएनआर नंबर 6758468294, कोच B-13, बर्थ 51 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बैंगलोर सिटी की यात्रा कर रहे थे।

यात्री को सीने में तेज दर्द और उल्टी की शिकायत थी। रेलवे पॉइंट्समैन द्वारा व्हीलचेयर लाकर यात्री को तुरंत स्टेशन से बाहर लाया गया। इस दौरान रेलवे फुट ओवरब्रिज पर उनकी हालत बिगड़ गई और वे अचेत हो गए। आरपीएफ और रेलवे स्टाफ ने मौके पर ही सीपीआर देकर उनकी जान बचाई।

थोड़ी देर बाद होश आने पर यात्री को ऑटो रिक्शा से सिविल अस्पताल आमला भेजा गया। इस दौरान रेलवे अस्पताल की महिला डॉक्टर डॉ. लवी आर्या भी उनके साथ थीं। अस्पताल पहुँचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने तत्काल उपचार शुरू किया और यात्री को भर्ती कर लिया।

पीड़ित यात्री की पत्नी सुरभि पांडेय, ग्राम नेतपार, थाना मदनपुर, तहसील बरहज, जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) को घटना की सूचना दे दी गई है।

आरपीएफ की तत्परता और मानवता की मिसाल से एक बार फिर साबित हुआ कि उनकी त्वरित कार्रवाई ने एक यात्री की कीमती जान बचाई।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें