✍️ विक्की पारधी
आमला। विकासखंड आमला के बोरदही थाना क्षेत्र में सोमवार शाम हुए हादसे में बह गए दो युवकों में से एक का शव दो दिन बाद बरामद किया गया। ग्राम मुआरिया के पास भैंसाई नदी की पुलिया पार करते समय तेज बारिश के कारण दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे। इनमें से एक युवक तैरकर बाहर निकल आया, जबकि दूसरा लापता हो गया था।

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व आमला, एसडीआरएफ की टीम और बोरदही पुलिस लगातार नदी में सर्चिंग कर रही थी। बुधवार को हादसे के दो दिन बाद लापता युवक का शव पुलिया से करीब 2 किलोमीटर दूर गहरे पानी में मिला।
शव की शिनाख्त
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र बड़ोनिया ने बताया कि मृतक की पहचान अरुण उइके (निवासी बेहड़ी गांव) के रूप में हुई है। शव को बाहर निकालकर बोरदही पुलिस को सौंपा गया, जिसके बाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
राहत राशि मिलेगी
एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया ने कहा कि मृतक के परिजनों को शीघ्र ही राजस्व विभाग द्वारा चार लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बरसात के समय नदियों और पुलों पर पानी का बहाव तेज होने पर अनावश्यक जोखिम न लें। पानी कम होने के बाद ही पुल पार करें और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें।

