नदी पार करते समय दो युवक बहे, एक लापता

 

✍️विक्की पारधी

आमला। आमला विकासखंड के बोरदेही थाना क्षेत्र के मुआरिया गांव के पास भैंसाई नदी की पुलिया पर सोमवार शाम दो युवक बह गए। इनमें से एक युवक तैरकर बाहर निकल आया, जबकि दूसरा अब तक लापता है।

थाना प्रभारी राधेश्याम वट्टी ने बताया कि नदी का पानी तेज बहाव पर था और अंधेरा हो जाने के कारण तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है। आसपास खेत और पेड़-पौधे होने से भी रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है।

जानकारी के अनुसार, मंडो यादव किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकलकर खुद पुलिस के पास पहुंच गया। वहीं, बेहड़ी गांव का अरुण उइके अब तक लापता है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस का कहना है कि दोनों युवक नशे की हालत में बाढ़ वाली पुलिया पार कर रहे थे, तभी हादसा हो गया।

👉 बोरदेही पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से लापता युवक की तलाश जारी है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें