जमीन के बंटवारे को लेकर पत्नी ने पति की हत्या की, बैतूल जिले के आमला में सनसनी

आमला (बैतूल) – विक्की पारधी

 मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोडावानी में जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी मंगलवती यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

 

 

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोडावानी में पति–पत्नी के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। देर रात दूसरी पत्नी ने सोते समय अपने पति पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान काशीराम यादव (55), पिता सुखराम यादव निवासी ग्राम डोडावानी के रूप में हुई है। घटना की सूचना सबसे पहले ग्रामीणों ने डायल 112 पर दी। आमला थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां काशीराम चारपाई पर मृत अवस्था में मिला।

 

 

शव को सिविल अस्पताल आमला लाकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी मंगलवती यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

मृतक के भाइयों सदाराम यादव और चिंदया यादव ने आरोप लगाया कि मंगलवती ने देर रात सोते समय लोहे की रॉड से सिर पर कई बार हमला किया, जिससे काशीराम की मौके पर ही मौत हो गई। उनका कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

 

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें