ग्राम बीसीघाट स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका को हटाने की मांग

 

 

आमला बैतूल-

✍️ विक्की पारधी

आमला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कोठिया के ग्राम बीसीघाट के ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी केन्द्र की सहायिका को हटाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि केन्द्र की सुविधाओं का लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है और सहायिका की कार्यशैली से वे बेहद नाराज हैं।

आदिवासी कोरकू समाज के जिलाध्यक्ष चैतराम कांसदेकर ने बताया कि करीब एक माह पूर्व सहायिका कृष्णी बाई ने छोटे बच्चों को कुत्ते का झूठा पानी पिला दिया था। इस मामले पर जब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई तो सहायिका ने विवाद किया। आरोप है कि वह केन्द्र में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखती और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी करती है।

 

ग्रामीणों के अनुसार, घटना की शिकायत महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी से की गई थी। उस समय अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के भीतर सहायिका को हटा दिया जाएगा, लेकिन 20 से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बच्चों को आंगनवाड़ी भेजना किया बंद

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से वे अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र नहीं भेज रहे हैं। जब तक सहायिका को हटाया नहीं जाता, तब तक वे बच्चों को केन्द्र नहीं भेजेंगे।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ग्रामसभा ने भी सहायिका को हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

ग्रामीणों ने बैतूल कलेक्टर से मांग की है कि ग्राम बीसीघाट की आंगनवाड़ी सहायिका के विरुद्ध तत्काल उचित कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों को आंगनवाड़ी की मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।

और पढ़ें

Cricket Live Score

Rashifal

और पढ़ें