आवारा कुत्तों का आतंक।

रिपोर्टर – सुरेन्द्र बघेल

छत्तीसगढ़ / बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के तीन गांवों कटगी , सेल और सरवानी में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 2 दर्जन से अधिक लोगों पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। हालाकि इस मामले पर गांव के मुखियाओं द्वारा आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए मारने को लेकर व्यवस्था भी कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटगी, सेल और सरवानी में आवारा कुत्तों का झुंड घूम रहा है, जो राहगीरों और बच्चों पर अचानक हमला कर रहे हैं। कई मामलों में कुत्तों ने लोगों को काट लिया, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्थानीय मुखिया लोगो के मुताबिक, अब तक 25 से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने की वजह से एंटी-रेबीज इंजेक्शन और इलाज की जरूरत पड़ी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के उपाय किए जाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें