पति ने पहले मां, पत्नी और बेटे को खिलाया जहर, फिर खुद की भी ले ली जान

मैसूर

छवि स्रोत: भारत टीवी
चेतन, उसकी पत्नी, मां और बेटा

मैसूर: कर्नाटक से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही हैं। यहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने खुदकुशी कर ली है। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई है और आगे की तस्दीक में जुट गई है। मामला मैसूर जिले विश्वेश्वरैया नगर का बताया जा रहा है। हालांकि अभी मौत क्यों हुई इसका पता नहीं चल पाया है। सिटी पुलिस कमिश्नर और डीसीपी खुद मौके पर जांच के लिए पहुंचे हैं।

पुलिस ने जताई ये आशंका

जानकारी के मुताबिक, मैसूरु में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी कर ली। मैसूरु के विश्वेश्वरैया नगर के एक अपार्टमेंट में ये घटना हुई है। पुलिस ने शुरुआती जांच के तौर पर आशंका जताई है कि 45 साल के चेतन ने अपनी माँ, पत्नी और बेटे को जहर देकर मारा फिर खुद को फांसी लगा ली। इस मामले को लेकर विद्यारण्यपुरम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना के जानकारी मिलते ही सिटी पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर, डीसीपी जान्हवी मौके पर पहुंचे हैं। इस सामूहिक खुदकुशी की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

क्या करता था चेतन?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेतन मजदूरों को सऊदी अरब भेजने का काम करता था, उसने साल 2019 में विश्वेश्वरैया नगर में एक अपार्टमेंट खरीदा था। बेटा कक्षा 10वीं में पढ़ रहा था। चेतन का एक भाई भी है, जो कहीं विदेश में रहता है। पुलिस ने रिश्तेदारों की ओर से फोन कर अपार्टमेंट में आने को कहा। हालांकि पुलिस की ओर से अभी मामले की अधिक जानकारी आनी बाकी है।

ये भी पढ़ें:

ससुराल वालों ने महिला को जबरन लगाए HIV संक्रमित इंजेक्शन, दहेज के लिए किया प्रताड़ित

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती थीं महिलाएं, युवती ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

नवीनतम अपराध समाचार

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें